इस महामुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े राजनीतिक दिग्गज स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटर भी इस ऐतिहासिक मुकाबले के साक्षी बनेंगे।
अगर भारत यह मुकाबला जीतता है, तो वह दूसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगा। इससे पहले भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया के कप्तान और खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में हैं, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो भारतीय समयानुसार शाम को खेला जाएगा।