Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी खत्म, इन तीन अधिकारियों पर केस...

15 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी खत्म, इन तीन अधिकारियों पर केस दर्ज, मिले कई अहम सबूत

45
0

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामलों में तीन लोक सेवकों के खिलाफ की गई बड़ी छापेमार कार्यवाही देर रात समाप्त हो गई। इस छापेमारी में 15 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नगदी, जमीन के दस्तावेज, सोना-चांदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुईं।

किन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्यवाही?

EOW ने जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उसमे अशोक कुमार पटेल जो सुकमा के तत्कालीन डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) हैं। श्याम सुंदर सिंह चौहान जो सुकमा में पदस्थ समग्र शिक्षा विभाग के तत्कालीन जिला मिशन समन्वयक (DMC) हैं। बीजापुर में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। इन अधिकारियों के अलावा रिश्तेदारों और परिजनों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई।

क्या-क्या मिला छापेमारी में?

EOW की छानबीन के दौरान कई अहम सबूत हाथ लगा हैं। बड़ी मात्रा में नगद राशि, जमीनों की रजिस्ट्री के दस्तावेज, सोना-चांदी और महंगी ज्वेलरी, पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण कागजात EOW ने जब्त किया हैं। EOW की टीमें कई घंटों तक तलाशी अभियान में जुटी रहीं और देर रात सभी ठिकानों पर कार्रवाई पूरी करने के बाद वापस लौट गईं। अब बरामद दस्तावेजों और अन्य सामग्रियों की गहन जांच की जाएगी।