इस बार चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन सात साल के बाद किया गया। यह इवेंट पहले ही हो जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पाकिस्तान को ढाई दशक से भी ज्यादा समय के बाद किसी आईसीसी इवेंट का आयोजन करने का मौका मिला लेकिन पूरी तरह से वहां इवेंट नहीं हुआ।
साल 2013 और 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली गई थी, इसके बाद इस बार की मेजबानी पाकिस्तान को मिली। हालांकि मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारतीय टीम ने फाइनल सहित अपने सभी मुकाबले यूएई में खेले थे। इस तरह यह इवेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला गया।
अगली चैम्पियंस ट्रॉफी कहां होगी आईसीसी के फ्यूचर शेड्यूल में आईसीसी ट्रॉफी का आयोजन 2029 और मेजबान देश का नाम भारत है। यह जरूर है कि भारत में इवेंट का आयोजन होने पर इसे हाइब्रिड करने की नौबत आ सकती है। पाकिस्तानी टीम के मुकाबले किसी अन्य देश में शिफ्ट करने पड़ेंगे। भारत के मैच जैसे दुबई में खेले गए थे, उसी तरह पाक के मुकाबले बाहर हो सकते हैं
आने वाले समय में आईसीसी के कई इवेंट होने हैं। भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसमें सह-मेजबान श्रीलंका है। भारत और बांग्लादेश मिलकर एकदिवसीय वर्ल्ड कप का आयोजन भी करने वाले हैं। इसका आयोजन साल 2031 में किया जाएगा।