ऑपरेशन तापसी! एक साथ लंच करने के बाद अचानक गायब हुईं नेता, तृणमूल के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ से बंगाल बीजेपी स्तब्ध

    13
    0

    विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन। समय पर विधानसभा पहुंचकर बीजेपी के संसदीय दल के कमरे में अन्य दिनों की तरह ही आ गई थीं। सत्र कक्ष में न जाकर भी संसदीय दल के कमरे में बैठकर पार्टी के अन्य विधायकों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत की।

    लंच भी किया। दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक गायब।

    इसके बाद खबर आई कि बीजेपी विधायक तापसी मंडल तृणमूल भवन पहुंच गई हैं। बीजेपी स्तब्ध।

    विधानसभा में बीजेपी संसदीय दल को इसकी जरा भी भनक नहीं थी कि ऐसा कुछ होने वाला है। तृणमूल का यह ऑपरेशन एकदम सटीक था। बीजेपी विधायकों को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं था। खबर मिलने के बाद विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा है कि विधायक रहते हुए जिला अध्यक्ष नहीं बन सकती थीं, इसलिए तापसी ने पार्टी छोड़ दी। साथ ही अगले विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी नहीं दिया जाता। सोमवार सुबह 11 बजे के आसपास विधानसभा में बीजेपी संसदीय दल के कमरे में भी आई थीं विधायक तापसी मंडल। संसदीय दल के कमरे में कुछ बीजेपी विधायकों के साथ हंसी-मजाक भी किया। कुछ लोगों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। खबर है कि विपक्षी नेता के कमरे में भी कुछ देर बैठी थीं। विपक्षी नेता के एक कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र अन्य विधायकों के साथ तापसी को भी दिया गया था। संसदीय दल के कमरे में लंच करने के बाद अपने कुछ कागजात लेकर दोपहर डेढ़ बजे के बाद तापसी विधानसभा से निकल गईं। तब तक किसी को अंदाजा भी नहीं था कि पार्टी की यह वरिष्ठ विधायक पद्म शिविर को अलविदा कहने वाली हैं। इसके बाद दोपहर ढाई बजे के बाद विधानसभा में आए विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी। तब तक खबर फैल चुकी थी कि तापसी तृणमूल में शामिल होने वाली हैं। इस खबर से बीजेपी विधायक भी हैरान रह गए।