Home राजनीति मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी JDU, सीएम...

मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी JDU, सीएम नीतीश की पार्टी ने लिया बड़ा फैसला

10
0

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश होने के बाद जेडीयू में इस्तीफे की होड़ मच गई है. अल्पसंख्यक समाज के पार्टी नेता और पदाधिकारी इस्तीफा देते जा रहे हैं. अब अल्पसंख्यक समाज के नेताओं को एकजुट रखने के लिए जेडीयू ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रेस वार्ता रखी है. वक्फ बोर्ड के ख़िलाफ़ लगातार बोलने वाले जेडीयू नेता और एमएलसी गुलाम गौस 5 अप्रैल को प्रेस वार्ता करेंगे.

पटना में जेडीयू दफ्तर में 1 बजे से प्रेस वार्ता है. इसमें अशफाक करीम, कहकशां परवीन और अफजल अब्बास जैसे नेता मौजूद रहेंगे. वक्फ विधेयक को लेकर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है. कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच प्रेस वार्ता कर यह मैसेज देने की कोशिश है कि पार्टी में सब कुछ ठीक है. विरोध जताने वाले नेताओं से मैसेज दिलाया जा सकता है कि हम पार्टी के साथ हैं. विधेयक का समर्थन कर पार्टी ने सही किया.