Home ब्रेकिंग लखपति बनना चाहता था लड़का, कमरे के अंदर खेलता था लाखों का...

लखपति बनना चाहता था लड़का, कमरे के अंदर खेलता था लाखों का खेल

11
0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साइबर ठगी का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में लगातार ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा ठगी का मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय नजर अली इलाके में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल के बेटे के साथ सामने आया है.

साइबर ठगों ने फर्जी गेमिंग ऐप के जरिये हेड कांस्टेबल के बेटे से 10 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने ये रकम 11 खातों में ट्रांसफर कराई. आरोप है कि शातिरों ने फर्जी गेमिंग ऐप की एपीके फाइल का लिंक भेजा, जिसपर क्लिक करने के बाद मोबाइल का एक्सीस ले लिया.