देश के टॉप सरकारी स्कूलों में सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नाम शामिल हैं. इन स्कूलों में मुफ्त में या कम फीस में पढ़ाई होती है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भारत सरकार की पहल है. इनकी शुरुआत अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribes) के बच्चों को हाई क्वॉलिटी शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई है.
एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल विशेष रूप से दूरदराज और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए बनाए गए हैं (Eklavya Adarsh Awasiya Vidyalaya). इससे उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा और अवसरों से जुड़ने का अवसर मिलता है. भारत में कुल 721 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय स्थापित करने की स्वीकृति है. इनमें से 477 सरकारी स्कूल फंक्शनल हैं.