Home समाचार “अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने,...

“अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), गिल, हार्दिक, अभिषेक, बुमराह..”

1
0

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस टी20 सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम (Team India) का ऐलान नही हुआ है, लेकिन 2 दिनों में भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है.

उम्मीद है कि आज मैच के बाद चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की मीटिंग होगी और टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाएगा.

बीसीसीआई (BCCI) की टीम एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर भरोसा जताने वाली है, जो टी20 विश्व कप 2024 के बाद से टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने कोई टी20 सीरीज नही गंवाई है.

शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और बुमराह की Team India में वापसी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी20 मैचों में टीम इंडिया में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथो में रहने वाली है. शुभमन गिल को टी20 विश्व कप 2026 के बाद इस फ़ॉर्मेट में भी कप्तान बनाया जा सकता है.

शुभमन गिल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. ऐसे में वो टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. हालांकि अब वो फिट हो गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से वो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह की टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से आराम दिया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या की भी टीम इंडिया में वापसी होने वाली है. हार्दिक पंड्या, एशिया कप 2025 फाइनल से पहले चोटिल हो गये थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज के लिए बीसीसीआई उसी टीम का ऐलान करने वाली है, जो टी20 विश्व कप 2026 में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देगी.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान) अक्षर पटेल , तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा.