Home शिक्षा यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

14
0

आज यानी 25 अप्रैल 2025 को हाई स्कूल कक्षा 10वीं और इंटरमीडिएट 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया है. इस बार पिछले वर्षों की तरह ही कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in और upmsp.edu.in के जरिए चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/ के माध्यम से भी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड के सचिव, भगवती सिंह के अनुसार रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर results.digilocker.gov.in पर उपलब्ध हैं. यह पहली बार है कि यूपी बोर्ड के रिजल्ट डिजिलॉकर में तुरंत उपलब्ध होंगे, जिससे छात्रों को अपना रिजल्ट जल्दी और सुरक्षित तरीके से मिल सकेगा.