Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें EOW की तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार समेत 20 अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश

EOW की तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार समेत 20 अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश

82
0

रायपुर विशाखापटनम इकोनॉमिक कोरिडोर भारत माला प्रोजेक्ट में मुआवजा घोटाले को लेकर अब EOW ने तत्कालीन SDM निर्भय साहू,शशिकांत कुर्रे सहित अन्य 20 अधिकारियों के यहां छापेमारी की है।

आपको बता दें कि पब्लिक स्वर समाचार पत्र द्वारा विगत दो सालों से भारतमाला प्रोजेक्ट में हुए 200 करोड़ से भी ज्यादा के घोटाले को लेकर 20 से ज़्यादा एक्सपोजर ख़बरों को प्रकाशित किया था जिसके बाद ही एक के बाद घोटाला करने वाले तत्कालीन एसडीएम,तहसीलदार सहित कई पटवारी निलंबित हुए।जिसके तहत अब सुबह सुबह नवा रायपुर,आरंग,अभनपुर,दुर्ग,भिलाई सहित अन्य जगहों पर EOW ने दबिश देकर दस्तावजों को खंगालना शुरू कर दिया है।

तहसीलदार पवन ठाकुर और एसडीएम जगन्नाथ का कारनामा

भारतमाला में मुआवजा घोटाले में अब तक तत्कालीन तहसीलदार पवन ठाकुर और एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि इन्होंने ने भी सहभागिता निभाई थी जिसका पब्लिक स्वर की जल्द खुलासा करने वाली है।