Home प्रदेश पाकिस्‍तान को याद आई अपनी औकात, PoK में खलबली

पाकिस्‍तान को याद आई अपनी औकात, PoK में खलबली

43
0

पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे और स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जिन्‍होंने इस नृशंस घटना को अंजाम दिया है, उन्‍हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा. भारत के रुख को देखते हुए सीमापार खलबली मची हुई है. पाकिस्‍तान को बालाकोट सर्जिकल स्‍ट्राइक की याद आने लगी है. यही वजह है कि भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से पीओके (PoK) में सभी लॉन्‍च पैड को खाली करा लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि बहावलपुर में स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के हेडक्‍वार्टर को भी खाली करा लिया है. जैश मुख्‍यालय की कई इमारतों में सन्‍नाटा पसरा हुआ है. PoK के साथ ही खैबर पख्‍तूनख्‍वा तक इसका असर देखा जा रहा है. बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की निर्मम तरीके से हत्‍या कर दी. आतंकवादियों की इस करतूत से भारत के साथ ही पूरी दुनिया स्‍तब्‍ध रह गई. इंडियन आर्मी ने घाटी के इलाकों में इंटेंस सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कुछ जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर भी हुए हैं.