सौरभ राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं. इतने दिनों में मुस्कान से मिलने उसका कोई भी सगा-संबंधी जेल नहीं पहुंचा. जबकि साहिल की नानी का प्यार रह-रहकर उमड़ रहा है. वह एक बार फिर उससे मिलने के लिए जेल पहुंची. हालांकि, इस बार नानी ने मीडिया से बातचीत नहीं कीय. वह मीडिया से किनारा करती दिखीं.
पाई-पाई के लिए जेल में मोहताज साहिल
सूत्रों की माने तो जेल की कोठरी में बंद साहिल खर्चों के लिए तरस रहा है. नानी को अपने नाती की हालत देखी नहीं जा रही है. पहले जब वो साहिल से मिलने पहुंची थी तब वो अपने साथ कुछ कपड़े हैं और नमकीन साथ लेकर गई थीं. मगर, इस बार नानी जेल में खर्च के लिए रुपये देने पहुंची. उन्होंने साहिल को कुछ रुपये दिए हैं. हालांकि इस बार नानी से सीधे-सीधे कुछ जानकारी नहीं मिल सकी. मगर, सूत्रों की माने तो साहिल को अब पाई पाई का मोहताज नहीं होना पड़ेगा.