आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और भारत के दुश्मन मौलाना मसूद अजहर का रिश्तेदार गोलियों से ढेर कर दिया गया. अपने संगठन के जरिए आतंकवादियों की भर्ती करने वाला कारी एजाज आबिद पेशावर में अज्ञात हमलावरों का निशाना बन गया. हमले में उसके साथी कारी शाहिद को भी गंभीर चोटें आईं. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पेशावर के पिस्तखारा इलाके में एक मस्जिद से बाहर निकलते वक्त कारी एजाज आबिद पर अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में उसका खास सहयोगी भी बुरी तरह जख्मी हो गया.
पुलिस के अनुसार, एजाज आबिद अहले सुन्नत वल जमात नाम के संगठन का अहम सदस्य था. साथ ही वह खत्म-ए-नबूवत जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठन का प्रांतीय नेता भी था. कारी एजाज आबिद का मौलाना मसूद अजहर से रिश्तेदारी का नाता था और वह भी देवबंदी विचारधारा से गहराई से जुड़ा हुआ था. दोनों ने कई बार एक साथ मंच साझा किया और शुरुआती दिनों में साथ पढ़ाई भी की थी. जानकारी के मुताबिक, एजाज अपने संगठन के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के लिए युवाओं को बहकाकर आतंकवादी बनाता था.