छपरा का एक मजदूरी करने वाला युवक रातों-रात करोड़पति बन गया. इस इंटरनेट की दुनिया में कौन पल भर में करोड़पति बन जाएगा, और कौन पल भर में भिखारी बन जाएगा. कोई नहीं बता सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है. क्योंकि आज के युवा इंटरनेट पर आधारित हो चुके हैं, और उसके माध्यम से कई प्रकार के बिजनेस कर रहे हैं, गेम खेल रहे हैं, जिसमें नुकसान और लाभ दोनों हो रहा है. वहीं इंटरनेट के माध्यम से साइबर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. लेकिन एक छपरा के लाल ने रातों-रात करोड़पति बन गया है.
आनंद कुशवाहा एकमा प्रखंड के परसा के रहने वाले हैं. आनंद घर की माली हालत को देखते हुए बैंगलोर चला गया. जहां लेबर का काम करता है. यही नहीं माता धनेसरा देवी दूसरे के खेत में मजदूरी करने आज भी जाती है. जबकि राजा राम कुशवाहा सब्जी बेचने का काम करते हैं, जिससे घर का जीवका पार्जन चलता हैं. पूरी तरह से गरीबी हालत है. घर में तीन रूम है, जिसमें किसी तरह गुजर बसर परिवार के लोग कर रहे हैं. घर छत का नहीं है. ऊपर से करकट है, और काफी छोटा रूम है, जिसमें रहना काफी मुश्किल है.