Home विदेश जिसने ट्रंप को जिताने में झोंका धन, उसी पर पड़ी टैरिफ की...

जिसने ट्रंप को जिताने में झोंका धन, उसी पर पड़ी टैरिफ की मार

12
0

अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिताने में अपना पूरा धन और जोर लगाने वाले एलन मस्क पर ही ट्रंप के लगाए टैरिफ की मार पड़ने लगी है. अरबपति टेस्ला के सीईओ ने बीते हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप से टैरिफ हटाने की अपील की. यह घटना दोनों के बीच अब तक का सबसे बड़ी टकराव मानी जा रही है. मस्क का मानना है कि अमेरिका और यूरोप के बीच ‘जीरो टैरिफ’ होना चाहिए, ताकि व्यापार करना आसान हो सके. हालांकि ट्रंप की नई नीति और मस्क की सोच में टकराव अब खुलकर सामने आ गया है, जिससे टेस्ला को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

दरअसल, जब अमेरिकी चुनाव हुए तो सबके अपने-अपने ख्वाब थे. डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता की जरूरत थी, जबकि उनके अरबपति साथी एलन मस्क अपने बिजनेस को विस्तार देना चाहते थे. ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए. अमीर भी ऐसे कि दूसरे नंबर के अमीर और मस्क के बीच बहुत बड़ा फासला हो गया. दोनों के ख्वाब पूरे हो रहे थे. लेकिन शायद मस्क भी नहीं जानते थे कि ट्रंप एक एक ऐसा राग छेड़ देंगे, जो उनके (एलम मस्क) लिए भी सिरदर्द बन जाएगा. ट्रंप ने घोषणा कर दी कि अप्रैल 2025 से दुनिया के तमाम देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होगा. जो जितना टैक्स अमेरिकी उत्पादों पर लगाएगा, अमेरिका भी उस देश पर उतना ही जवाबी टैरिफ लागू करेगा. 3 अप्रैल की रात को ट्रंप ने तमाम देशों पर टैरिफ रेट बता दिया. चीन पर 34 फीसदी तो भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया. इसी तरह यूरोपियन देशों पर भी भारी-भरकम टैरिफ लगा दिया गया. यहां तक कि ऑटो इंडस्ट्री पर सीधे-सीधे 25 फीसदी टैक्स लगाया गया