प्रॉपर्टी के विवाद की रंजिश में गैस एजेंसी संचालक दो सगे भाइयों दिलबाग (50) व सतीश (44) की गोली मारकर हत्या (Jind Double Murder Case ) कर दी। घटना मंगलवार रात करीब दो बजे गांव निर्जन में बाईपास पुल के निकट हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सतीश के बेटे मोहित की शिकायत पर सुरेश-उसके बेटे को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ भी हत्या, हत्या के प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।