Home छत्तीसगढ़ पान ठेले पर टीशर्ट-जींस में पहुंचा युवक, बोला-हुक्का मिलेगा… पहले लिया हलके...

पान ठेले पर टीशर्ट-जींस में पहुंचा युवक, बोला-हुक्का मिलेगा… पहले लिया हलके में, फिर सच्चाई पता चलते ही छूटे पसीने

43
0

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां दो सगे भाई पान का ठेला लगाते थे. मगर, शहर के बीचोंबीच पान के ठेले पर पान नहीं बल्कि हुक्के की गड़गड़ाहट बेची जा रही थी. पुलिस ने दो सगे भाई हुक्का बेचते गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस ने आरोपियों की दुकान और घर पर रेड मारकर करीब 20 लाख का माल बरामद किया है. इतना ही नहीं, इस मामले में दोनों भाई पहले भी जेल जा चुके हैं.

पुलिस ने बताया कि 8 अप्रैल की शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि खम्हारडीह क्षेत्र के राजीव नगर के एक मकान में बड़ी मात्रा में हुक्का और फ्लेवर रखा हुआ है. यहां से हुक्का को अवैध तरीके से बेचा जाता है. पुलिस ने तुरंत एक शख्स को ग्राहक बनाकर भेजा और असलियत का पता किया. जब शख्स पहुंचा तो चौंकाने वाला मामला सामने आया.