Home अंतराष्ट्रीय 26/11 अटैक मुंबई में, फिर तहव्वुर राणा को दिल्ली क्यों लाया जा...

26/11 अटैक मुंबई में, फिर तहव्वुर राणा को दिल्ली क्यों लाया जा रहा

14
0

26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर राणा स्पेशल प्लेन से भारत आ रहा है. किसी भी वक्त आतंकी तहव्वुर राणा की दिल्ली में लैडिंग हो सकती है. तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. भारत की एजेंसियों ने जो सबूत दिखाए, उसके आधार पर अमेरिका ने उसके प्रत्यर्पण पर मुहर लगा दी. अब भारत में मुंबई हमले को लेकर राणा के गुनाहों का हिसाब होगा. अब सवाल है कि 26/11 अटैक मुंबई में हुआ तो फिर तहव्वुर राणा को दिल्ली क्यों लाया जा रहा है? चलिए आज इसका कारण जानते हैं

तहव्वुर राणा को दिल्ली लाने की सबसे बड़ी वजह है एनआईए. जी हां, यह मामला एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधीन है. दूसरी सबसे बड़ी वजह है कि एनआईए का मुख्यालय दिल्ली में ही है. 26/11 मुंबई अटैक से जुड़े इस केस में एनआईए ने 2011 में दिल्ली की एक विशेष अदालत में तहव्वुर राणा और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इसके अलावा आतंकी तहव्वुर राणा के खिलाफ ट्रायल दिल्ली की एनआईए स्पेशल कोर्ट में चलने की संभावना है. यहां पहले से ही इस मामले से जुड़े दस्तावेज और सबूत मौजूद हैं. दिल्ली में एनआईए की टीम तहव्वुर राणा का अदालत से हिरासत मांगेगी और फिर उससे पूछताछ होगी.