Home देश घुसपैठ बंद करो वरना… बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाकिस्‍तान...

घुसपैठ बंद करो वरना… बॉर्डर पर फ्लैग मीटिंग में भारत ने पाकिस्‍तान को चेताया

11
0

भारत और पाकिस्‍तान के बीच इस वक्‍त जम्‍मू-कश्‍मीर के पूंछ में बॉर्डर पर टेंशन को लेकर एक मीटिंग हो रही है. इस मीटिंग के दौरान भारत ने पाकिस्‍तान को साफ-साफ चेतावनी देते हुए कहा कि सीमा पार से आतंकवाद बंद करो, वरना उन्‍हें इसका अंजाम भुगतना होगा. पिछले कुछ वक्‍त में पाकिस्‍तान की तरफ से भारत में घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं. इतना ही नहीं पाकिस्‍तान लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन भी कर रहा है. पाकिस्‍तान की आर्मी चाहकर भी जम्‍मू-कश्‍मीर को अशांत करने के अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रही है. यही वजह है कि हताशा में वो सीमा पर ज्‍यादा से ज्‍यादा आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहे हैं.

एलओसी पर हाल के तनाव को कम करने के प्रयास में भारतीय और पाकिस्तान की सेनाएं आज जम्मू के पूंछ सेक्टर के चाकन दा बाग इलाके में एक फ्लैग मीटिंग कर रही हैं. यह बैठक पाकिस्तान के बार-बार अनुरोध के जवाब में हो रही है और इसमें सीमा संबंधी चिंताओं के साथ-साथ हाल ही में हुए संघर्ष विराम उल्लंघनों पर ध्यान केंद्रित रहा. भारतीय सेना के सूत्रों ने पुष्टि की है कि बैठक का मुख्य एजेंडा पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के इर्द-गिर्द रहा.