Home एक्सक्लूसीव मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर कसा शिकंजा

मंत्री प्रवेश वर्मा ने AAP पर कसा शिकंजा

12
0

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी जंग छिड़ी है। इस बीच दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान स्कूलों में कराए गए सभी कामों की विजिलेंस से जांच कराई जाएगी। इसमें टेंडर, रखरखाव का अनुबंध समेत तत्कालीन सरकार द्वारा कराए गए सभी कार्यों का विवरण शामिल होगा। इससे पहले भी पीडब्‍ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई मामलों में जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा शुक्रवार को पालम और नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण पर थे। इस दौरान एक स्कूल में वित्तीय अनियमितता देखने के बाद PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह निर्णय लिया है। पालम इलाके में सरकारी स्कूलों के निरीक्षण के दौरान एक स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें बताया कि बारिश के समय क्लासरूम की छत से पानी टपकता है। जिससे पढ़ाई बाधित होती है।