Home एक्सक्लूसीव क्या ‘दो पत्तियों’ के सहारे तमिलनाडु में खिलेगा ‘कमल

क्या ‘दो पत्तियों’ के सहारे तमिलनाडु में खिलेगा ‘कमल

9
0

2026 के विधानसभा चुनावों से पहले तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर दिलचस्प मोड़ आया है। लगभग दो साल की कड़वी जुदाई के बाद बीजेपी और एआईएडीएमके (AIADMK) की फिर से जोड़ी बनना केवल चुनावी गणित नहीं, बल्कि तमिलनाडु की राजनीतिक दिशा को बदलने की कोशिश मानी जा रही है। अब चर्चा यही हो रही है कि क्या ‘दो पत्तियों’ (AIADMK के चुनाव चिह्न) के सहारे बीजेपी का ‘कमल’ तमिल भूमि पर खिल सकेगा AIADMK और बीजेपी के नेताओं की मानें तो उनका गठबंधन एक ‘अजेय गठजोड़’ के रूप में सामने आएगा। भाजपा के प्रदेश महासचिव एपी मुरुगानंदम के अनुसार, ‘बीजेपी का 18% और AIADMK का 25% वोट शेयर अपने आप 43% तक पहुंचता है। इसमें अगर 7-8% एंटी-DMK वोट जुड़ जाएं, तो ये गठबंधन स्पष्ट रूप से विजयी हो सकता है।’