कातिल कितना भी चालाक क्यों न हो, अपने पीछे कोई न कोई सुराग छोड़ ही जाता है. दिल्ली में भी यह बात सच साबित हुई है. दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में एक महिला की हत्या हुई. मगर एक चीज ने उसके कातिल का रास्ता बता दिया. जी हां, दिल्ली में नाक की नोज पिन यानी लौंग एक महिला की हत्या के राज से पर्दाफाश करने में अहम सबूत साबित हुई. महिला की हत्या तार से गला घोंटकर कर दी गई थी. उसके शव को चादर में लपेटकर नाले में बहा दिया गया था.
पुलिस के सामने यह पहेली थी कि उसके कातिल को कैसे पकड़ा जाए. महिला का नाम सीमा सिंह है और उसकी उम्र 47 साल थी. उसका शव 15 मार्च को बरामद किया गया. महिला के शव को चादर में लपेटकर, केबल वाले तार और भारी पत्थर से बांधकर नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस को जब यह शव मिला तो माथा ठनक गया. उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. मगर पुलिस की चीम को शव के साथ दिखी एक चीज पर नजर पड़ गई. बस वही एक चीज कातिल तक पहुंचाने में सफल रही.