Home क्रांइम आधी रात आया गुस्सा, बीवी ने लगाई डांट, सनकी पति ने पत्नी...

आधी रात आया गुस्सा, बीवी ने लगाई डांट, सनकी पति ने पत्नी को ही कर दिया गंजा

13
0

पति-पत्नी में लड़ाई होना आम बात है, ऐसा कोई घर नहीं है जहां मियां-बीवी के बीच नोक-झोक न हो. लेकिन जब रिश्तों में सम्मान की डोर टूटती है, और गुस्सा सर चढ़ता है तो कई बार लोग कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो हमें जिंदगी भर के लिए पछतावे में डाल देता है. ऐसा ही एक अजीब-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से सामने आया है, जहां पति ने गुस्सा आने पर पत्नी को गंजा कर दिया.

घटना भदोही जिले के बड़ा सियूर गांव की है, जहां 24 अप्रैल की रात करीब 1 बजे, राम सागर नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ एक ऐसा भद्दा व्यवहार किया जो किसी महिला के लिए जान ले लेने से कम नहीं है. दरअसल, किसी बात को लेकर दंपति के बीच कहासुनी हुई, जिसके दौरान राम सागर ने महिला को गली दे दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो पति का पारा चढ़ गया. इसके बाद पति ने पत्नी को पीटा, जान से मारने की धमकी दी और फिर जबरन उसका सिर मुंडवा दिया