Home क्रांइम मुंगेर एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के हत्यारे अरविंद यादव पर दर्ज थे...

मुंगेर एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के हत्यारे अरविंद यादव पर दर्ज थे 85 केस

54
0

झारखंड के बोकारो के गुलु पहाड़ पर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया है जिसमें बिहार के जमुई जिले के भेलवा मोहनपुर का रहने वाला अरविंद यादव उर्फ अविनाश उर्फ नेता जी भी शामिल है. नक्सली अरविंद यादव पर बिहार सरकार ने तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा था. झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन “डाकाबेड़ा” में अरविंद के मारे जाने के बाद उसके गांव और घर पर सन्नाटा पसरा दिखा. घर में ताला लगा था और गांव में रहने वाले अरविंद यादव के पिता, मां और भाई में से कोई भी नहीं दिखे. गांव के लोग कुछ भी बताने से बचते दिखे. यहां तक कि गांव का कोई लोग अरविंद का घर कौन है यह भी बताने वाला नहीं था. अरविंद के घर SSB के कुछ जवान पहुंचे थे, लेकिन उनकी भी मुलाकात परिवार के किसी भी सदस्य से नहीं हुई.

बता दें कि अरविंद यादव उर्फ अविनाश बीते डेढ़ दशक से भी अधिक समय से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़ा है. बिहार और झारखंड के जिलों में सक्रिय रहने वाले अरविंद यादव अविनाश के नाम से संगठन का प्रवक्ता का भी काम कर चुका है. बोकारो में हुए मुठभेड़ के बाद वहां की पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि सेंट्रल कमिटी के सदस्य एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक के अलावा सात और नक्सली मारे गए हैं और इनमें अरविंद यादव उर्फ अविनाश भी शामिल है. झारखंड पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के नाम का खुलासा किया है. अरविंद यादव उर्फ अविनाश भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमिटी का सदस्य था, जिसके खिलाफ नक्सल वारदात का कुल 85 मुकदमे दर्ज हैं.