Home अंतराष्ट्रीय ट्रंप के ट्रेड वार जाल में फंस गये शी जिनपिंग? चीन की...

ट्रंप के ट्रेड वार जाल में फंस गये शी जिनपिंग? चीन की महाशक्ति बनने का सपना हो जाएगा चकनाचूर

15
0

चीन के खिलाफ 145 प्रतिशत टैरिफ लगाकर डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के बाकी देशों के खिलाफ लगाए गये टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक लिया है। यानि जियो-पॉलिटिक्स और ग्लोबल इकोनॉमिक्स के केंद्र में एक बार फिर अमेरिका और चीन ट्रेड वॉर आ गया है। लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं, क्योंकि अब अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप हैं और उनके एजेंडे का मुख्य केंद्र है, “चीन को झुका दो और अमेरिका को फिर से महान बनाओ।” इस बार युद्ध सिर्फ टैरिफ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ट्रंप प्रशासन के नेतृत्व में अमेरिकी रणनीति का बदलाव है, जिसका आखिरी और एकमात्र मकसद चीन की तकनीकी महाशक्ति बनने की महत्वाकांक्षा को रोकने का एक गहरा खेल है।