उत्तर प्रदेश अब देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है. नोएडा में धड़ाधड़ फैक्टरियां लग रही हैं. बांग्लादेश का कपड़ा व्यापार यूपी शिफ्ट हो रहा है. ऐपल के लिए आईफोन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने भी उत्तर भारत में अपना पहला प्लांट लगाने के लिए यूपी को ही चुना है. कंपनी ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा प्लांट लगाने की तैयारी में है. यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 300 एकड़ जमीन पर बबनाने की योजना है. फॉक्सकॉन की ग्रेटर नोएडा यूनिट कंपनी की बेंगलुरु फैक्टरी से भी बड़ी हो सकती है. बेंगलुरु फैक्टरी फॉक्सकॉन की दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फैक्टरी है. फॉक्सकॉन इस समय तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में सक्रिय है. नोएडा का क्लस्टर आज चेन्नई की तरह तेजी से बढ़ता हुआ मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है, जहां मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, स्थानीय प्रतिभा और कई सप्लायर्स की मौजूदगी है. इस वजह से ही फॉक्सकॉन की इस पर नजर है.