Home अंतराष्ट्रीय PM मोदी का एक फोन कॉल…और कैसे बेल्जियम में पैक हो गया...

PM मोदी का एक फोन कॉल…और कैसे बेल्जियम में पैक हो गया मेहुल चोकसी का बोरिया-बिस्तर

12
0

मेहुल चोकसी को बेल्जियम में अरेस्ट कर लिया गया है. भारतीय एजेंसियों यानी सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर बेल्जियम में यह एक्शन हुआ है. मेहुल चोकसी भारत का मोस्टवांटेड और भगोड़ा हीरा कारोबारी है. उसके ऊपर पीएनबी से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. बताया गया कि मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम के अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. उसे अभी बेल्जियम डिटेंशन सेंटर रखा गया है. इस बीच भारत ने उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध भी किया है. अगर सबकुछ सही रहा तो बहुत जल्द भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी भारत की धरती पर होगा. अब सवाल है कि आखिर मेहुल चोकसी अचानक गिरफ्तार कैसे हो गया? तो इसके पीछे भी कहानी है. पर्दे के पीछे की वह कहानी, जिसमें पीएम मोदी से लेकर ईडी और सीबीआई वाले सब लगे थे.