Home प्रदेश सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें बंद… मालदा-बीरभूम में इंटरनेट बंद; पढ़ें मुर्शिदाबाद हिंसा

सड़कों पर सन्नाटा, दुकानें बंद… मालदा-बीरभूम में इंटरनेट बंद; पढ़ें मुर्शिदाबाद हिंसा

14
0

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन अधियिनियम के खिलाफ हिंसा जारी है। बर्बादी का मंजर सड़कों पर जले हुए वाहनों, लूटे गए शॉपिंग मॉल और फार्मेसी में तोड़फोड़ के रूप में देखने को मिला। मुर्शिदाबाद में रविवार को सड़कें सुनसान रहीं। दुकानें बंद रहीं और लोग घरों के अंदर ही रहे। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को निकटवर्ती जिलों मालदा और बीरभूम तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसी समय, मुर्शिदाबाद जिले के कुछ अतिरिक्त क्षेत्रों को भी इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के दायरे में लाया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।