रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को तड़पता देखकर कुछ लोगों ने एंबुलेंस को सूचना देकर जीआरपी को बुलाया। जीआरपी ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, यहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल के बेड पर दोनों के शव एक घंटे तक पड़े रहे। वहीं जीआरपी और हाईवे पुलिस सीमा को लेकर एक दूसरे पर कार्रवाई करने को लेकर अड़े रहे।
टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे
रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है। यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार सुबह 10 बजे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे। युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मी ने तड़प रहे युवक और युवती से उनके नाम पूछे।