Home छत्तीसगढ़ कार में IPS, साथ में नशे में दोस्त… फिर हुआ कुछ ऐसा...

कार में IPS, साथ में नशे में दोस्त… फिर हुआ कुछ ऐसा कि थाने पहुंच गई बात! देना पड़ा माफीनामा

49
0

गुजरात कैडर के एक युवा IPS अफसर इन दिनों मुश्किल में हैं. दिल्ली में एक हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अफसर को थाने भी ले जाया गया था. IPS अफसर फिलहाल सौराष्ट्र के एक राजनीतिक रूप से संवेदनशील जिले में तैनात हैं. दिल्ली के लाजपत नगर में नाइट चेकिंग के दौरान गुजरात कैडर के एक युवा IPS अफसर पर एक हवलदार को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अफसर और उनका दोस्त, जो शराब के नशे में था, कार में थे और पुलिस से बहस के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि IPS अफसर ने बाद में हवलदार को माफीनामा भी लिखा. हालांकि, उन्होंने खुद को इस मामले से अलग बताया है.

झगड़ा नाइट चेकिंग के दौरान हुआ
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अफसर का कहना है कि मैं दिल्ली में था ही नहीं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस घटना की जानकारी साथियों से मिली. संभावना जताई कि कोई दोस्त उनकी पहचान बताकर फंस गया होगा. दिल्ली पुलिस की माने तो झगड़ा नाइट चेकिंग के दौरान हुआ. IPS अफसर और उनका दोस्त कार में थे. दोस्त ने शराब पी रखी थी और वही गाड़ी चला रहा था.