टीचर बच्चों का भविष्य बनाते हैं. लेकिन इस मामले ने भरोसे को झकझोर कर रख दिया है. बिहार के पटना निवासी एक यूट्यूब टीचर पर जबलपुर की एक स्टूडेंट से दुष्कर्म करने और धमकाने का आरोप लगा है. टीचर कोई आम नहीं बल्कि ऑनलाइन क्लास देने वाला ऐसा यूट्यूबर है जिसके इंस्टाग्राम पर 384K फॉलोअर्स हैं.
700 किलोमीटर का सफर तय कर किया दुष्कर्म
आरोप है कि यह यूट्यूबर टीचर 700 किलोमीटर का सफर तय कर जबलपुर आया और स्टेशन के पास एक होटल में स्टूडेंट से मिला. वहीं पर उसने स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया. छात्रा ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.