पाकिस्तान लातों का भूत है. वह बात से नहीं मानेगा. पहले तो उसने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया. आतंकियों को मुखौटा बनाकर नरसंहार कराया, कत्लेआम मचाया. अब वह भारत में जहर घोलने की कोशिश कर रहा है. जी हां, बिलावल भुट्टो की पार्टी की एक महिला सांसद ने पाकिस्तानी संसद में भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पीपीपी की सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने पाक संसद में कहा कि अयोध्या की बाबरी मस्जिद की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी.
पाकिस्तान सीनेट में बिलावल भुट्टी की पार्टी की सांसद पलवाशा जई खान ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा, ‘वह दिन दूर नहीं जब पिंडी का एक सिपाही बाबरी मस्जिद के बुनियाद की पहली ईंट रखेगा और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर वहां पहली अजान देंगे. हमने चुड़ियां नहीं पहनी है.’ पलवाशा यहीं नहीं रुकती हैं, वह भारत को धमकी भी देती हैं. वह कहती हैं कि पाकिस्तान संग जंग में भारतीय सिख सैनिक पाक से नहीं लड़ेगा.