Home राष्ट्रीय पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ RJD ने निकाला मार्च

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ RJD ने निकाला मार्च

47
0

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है। इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पहलगाम की घटना को बिहार के लखीसराय में भी राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। अब इस मार्च में कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की बात कही जा रही है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि, दैनिक जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण चरण दास का कहना है कि अति उत्साह में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। जानकारी हो कि सूर्यगढ़ा में राजद ने शनिवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान जिलाध्यक्ष सहित जिला स्तर के सभी नेता कार्यकर्ता शामिल हुए थे।