पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को भीषण बम धमाका हुआ. साउथ वजीरिस्तान के वाना शहर में सरकार समर्थक शांति समिति के कार्यालय के बाहर हुए इस विस्फोट में सात जवान मारे गए और 16 घायल हो गए. स्थानीय पुलिस प्रमुख उस्मान वजीर ने बताया कि यह हमला पाकिस्तानी तालिबान के गढ़ में हुआ, जो खुले तौर पर शांति समिति का विरोध करता है. घायलों की हालत गंभीर है.
यह बम विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने एक बड़े अभियान में 54 आतंकवादियों को मार गिराया है. पाक सेना का दावा था कि ये लोग अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को सेना ने कहा कि सैनिकों ने उत्तरी वजीरिस्तान में रात भर चले अभियान में 17 और आतंकवादियों को मार गिराया, जिससे पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में मारे गए विद्रोहियों की कुल संख्या 71 हो गई.