Home जानिए कनाडा जाने को खुशी-खुशी पहुंचा एयरपोर्ट, देखते ही अफसर बोला- तेरा चेहरा...

कनाडा जाने को खुशी-खुशी पहुंचा एयरपोर्ट, देखते ही अफसर बोला- तेरा चेहरा तो और पल भर में पलट गया पूरा खेल

74
0

विदेश जाने की ख्‍वाहिश नौजवानों पर इस कदर हावी है कि वह किसी भी कीमत में अपना सपना पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला. इस मामले में पंजाब का एक युवक विदेश जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. एयरपोर्ट पर इस युवक के चेहरे को देखने के बाद पूरा खेल कुछ इस तरह बदला कि वह कनाडा की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गया.

यह मामला 9-10 अप्रैल की रात का है. कमलजीत सिंह नामक एक युवक कनाडा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री पर पहुंचा हुआ था. इस युवक ने चेक-इन की प्रक्रिया तो पूरी कर ली, लेकिन इमिग्रेशन काउंटर पर उसका पूरा खेल पलट गया. दरअसल, डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रूटनी के दौरान इमिग्रेशन अफसर ने पाया कि पासपोर्ट पर लगी फोटो इस युवक से मेल नहीं खा रही है. इसी आधार पर इस युवक को रोक लिया गया और उससे पूछताछ शुरू की गई.