Home जानिए मुर्शिदाबाद में फिर दंगा, छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट, हिंसा में 3...

मुर्शिदाबाद में फिर दंगा, छुट्टी के दिन खुला हाईकोर्ट, हिंसा में 3 की मौत, 118 गिरफ्तार

6
0

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर शुक्रवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहां की हालत इतनी खराब है कि बीएसएफ की 5 कंपनियों को तैनात करना पड़ा है. वहीं, शनिवार को फिर से यहां हिंसा भड़क गई, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया.

हिंसा की यह ताजा घटना मुस्लिम बहुल जिले के समसेरगंज प्रखंड के धुलियान में हुई. पुलिस ने बताया कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को जिले के सुती और समसेरगंज इलाकों से बड़े पैमाने पर हिंसा भड़कने की सूचना मिली है.

कोलकाता में प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की इस घटना में शामिल नहीं रही होगी और संभवतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से यह कार्रवाई की गई होगी. उन्होंने कहा, “यह शुरुआती जानकारी है जिसकी हमें दोबारा जांच करने की जरूरत है