जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने देशभर में तनाव बढ़ा दिया है. इस बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भी जमकर बवाल कटा है. समाज के कई तबकों से एक बार फिर पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन की मांग उठ रही है. ऐसे में मेकर्स ने 9 मई को रिलीज के लिए तैयार वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट टालने का फैसला किया है.
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देश में लोगों का पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट टाल दी क्योंकि लोगों के गुस्से का सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ेगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कई थिएटर मालिक अभी अबीर गुलाल की स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं हैं. मीडिया पोर्टल के सोर्स ने कहा, ‘प्रोडक्शन हाउस उनसे (थिएटर के मालिकों) से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं लगता कि ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज तब तक टल सकती है जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है. लेकिन कब तक ऐसा होगा, यह अनिश्चित है क्योंकि थिएटर अब पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म नहीं लेना चाहते.’