Home ब्रेकिंग अब आतंकियों और उनके आकाओं के साथ क्‍या होगा? सीएम योगी आदित्‍यनाथ...

अब आतंकियों और उनके आकाओं के साथ क्‍या होगा? सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कर दिया बड़ा इशारा

14
0

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्व‍िवेदी के शोकाकुल परिवार से मिलने से सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचे. शुभम के अंतिम संस्‍कार की प्रकिया से पहले सीएम योगी यहां पहुंचे और परिवार से मिल उन्‍हें हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया. सिर्फ यही नहीं.. सीएम योगी ने यहां से आतंकवाद और उनके आकाओं के खिलाफ एक सख्‍त मैसेज दिया. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि भारत सरकार की आतंकवाद के खिलफ जीरो टॉरलेंस की नीति प्रभावी ढंग से आतंकवाद का खात्‍मा करेगी. जिन लोगों ने इस आतंकी घटना को अंजाम दिया है, उसके जो परिणाम सामने आएंगे, उसे हर शख्‍स उसे देखेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ जब यहां पहुंचे तो हर शख्‍स यहां पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था. शुभम के परिवार से मिलने के बाद यूपी के मुखिया ने कहा कि ’22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में जो हमला किया है, उसमें कानपुर का एक परिवार भी इसका शिकार हुआ. इस परिवार का नौजवान शुभम द्व‍िवेदी, जिसकी दो महीने ही शादी हुई थी, वह भी इसका शिकार हुआ. पहलगाम के क्रूर, विभत्‍स, कायरना कृत्‍य की ना केवल देश, बल्कि दुनिया के हर सभ्‍य समाज ने इसकी निंदा की. यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी आखिरी सांस ले रहा है.’