जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले से देशभर में रोष है. इस हमले में किसी ने अपने पति को खोया तो किसी मां की गोद हमेशा के लिए सूनी हो गई. किसी ने अपने भाई को खो दिया, तो किसी ने अपने आंखों के सामने पिता की जान तो जाते देखा. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को देश कभी नहीं भूल सकता. गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने हाल ही में इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने X ( ट्विटर) पर गहरी पीड़ा और गुस्से का इजहार करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि वो इस वीडियो को कभी नहीं बनाना चाहते थे.
मनोज मुंतशिर देश में चल रहे मुद्दों पर अक्सर अपनी राय को रखते हैं. हिंदूवादी सोच को लेकर अक्सर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. मनोज मुंतशिर ने जो वीडियो शेयर किया है वो काफी इमोशनल है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्णायक कार्रवाई की मांग की, यह कहते हुए कि समस्या की जड़ सिर्फ आतंकवाद में नहीं, बल्कि पाकिस्तानी सेना में है.