अगर आप भी चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यहां के जाम से बचने का इंतजाम जरूर जान लेना जरूरी होगा. दरअसल, चारधाम यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री (Gangotri Dham) और यमनोत्री (yamunotri Dham) के कपाट खुलने से ही शुरू हो गई है. ऐसे में यहां भक्तों का तांता लगने वाला है. खराब मौसम (Weather Alert) के बावजूद भक्तों की आस्था कम नहीं होने वाली है. पिछले वर्ष चार धामों में भारी भीड़ उमड़ने लगी थी. इस कारण तमाम रूटों पर जाम जैसी स्थिति दिखी. इसलिए इस बार ऐसे हालात से बचने की योजना पहले ही तैयार कर ली गई है. चार धाम यात्रा को लेकर भीड़ प्रबंधन के साथ ही सरकार की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) का भी फूलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है. भीड़ बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकास नगर, हरबर्टपुर जैसे बड़े शहरों को ट्रैफिक के जाम से बचाने के लिए वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. आइए उत्तराखंड के डीजीपी की जुबानी जानते हैं पुख्ता इंतजाम के बारे में…
यह है सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
चार धाम यात्रा की तैयारी का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के डीजीपी दीपम सेठ हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन सेंटर पर यात्रियों से भी बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. डीजीपी ने बताया की पहलगाम की आतंकवादी घटना के बाद चारधाम की यात्रा व्यवस्था को और पुख्ता बनाया गया है. इस बार 10 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की जाएगी. सीसीटीवी कैमरा जगह-जगह पर लगाए गए हैं. 10 हजार से ज्यादा फोर्स चार धाम यात्रा को हरिद्वार से लेकर गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ तक मॉनिटर कर रही है. क्राउड कंट्रोल और ट्रैफिक मैनेजमेंट पर खास प्लान बनाए गए हैं