
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी करेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर तीन बजे अपने निवास से परिणाम जारी करेंगे। बता दें कि कुल 2,40,341 विद्यार्थियों ने 12वीं और 3,28,450 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।
परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 2,397 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, 10वीं और 12वीं(CG Board 10th 12th Results 2025) की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। विद्यार्थी वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।
माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इधर, माशिमं ने 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रदेशभर में 36 केंद्र बनाए गए थे। वहीं, रायपुर जिले में जेएन पांडेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल को केंद्र बनाए गए थे।
जहां शिक्षकों ने भी रोज तय शेड्यूल में मूल्यंकन कार्य किया गया है। बोर्ड ने 17 अप्रैल तक मूल्यांकन संपन्न कराने का लक्ष्य दे रखा था। वहीं, शिक्षकों ने भी लक्ष्य को हासिल कर लिया।