Home ब्रेकिंग पुंछ में भारी गोलाबारी, हरियाणा के जवान दिनेश कुमार शहीद

पुंछ में भारी गोलाबारी, हरियाणा के जवान दिनेश कुमार शहीद

58
0

जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई अचानक और उकसावे वाली गोलीबारी में भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार शहीद हो गए. वह हरियाणा के पलवल जिले के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले थे और इस समय पुंछ में पोस्टेड थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय वायु सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और POK में की गई एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद से पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रहा है. बुधवार सुबह से ही फायरिंग जारी थी, जिसमें दिनेश अपने चार साथियों के साथ जवाबी कार्रवाई में शामिल थे.
फायरिंग के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा छोड़ा गया बम दिनेश के बेहद पास आकर गिरा, जिससे वह और उनके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दिनेश की जान नहीं बचाई जा सकी. दिनेश 32 वर्ष के थे, उनके दो छोटे बच्चे हैं और पत्नी गर्भवती हैं. जैसे ही यह सूचना सेना की ओर से उनके परिवार को दी गई, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वीरगति पाने वाले जवान की पार्थिव देह गुरुवार को पलवल स्थित उनके गांव लाई जाएगी, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्‍तान की ओर से यह हमला बिना किसी उकसावे के किया गया था और सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है और नियंत्रण रेखा पर सेना सतर्क है