Home देश अमिताभ बच्चन ने इस शहर में खरीदी चौथी प्रॉपर्टी… हुई है बड़ी...

अमिताभ बच्चन ने इस शहर में खरीदी चौथी प्रॉपर्टी… हुई है बड़ी डील, जानिए कीमत

53
0

महानायक अमिताभ बच्चन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लगातार निवेश कर रहे हैं और अब उन्होंने यहां चौथी प्रॉपर्टी खरीदी है.

बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दनादन निवेश कर रहे हैं और रियल एस्टेट प्रॉपर्टी खरीद रहे.बीते साल राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही उनके द्वारा करोड़ों के निवेश की खबरे आ रही हैं. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, Big B के नामसे पहचाने जाने वाले अमिताभ बच्चन ने Ayodhya में एक और जमीन खरीदी है और इसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

ने अयोध्या नगरी में एक और प्लॉट खरीदा है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट की मानें, तो ये Ayodhya में उनकी चौथी प्रॉपर्टी है, जो 25000 वर्ग फीट का प्लॉट हैऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता ने इसे 40 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा है. इससे पहले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद उन्होंने अयोध्या कई अन्य रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज खरीदी हैं.

अमिताभ बच्चन की अयोध्या में तीन अन्य खरीदी गई पॉपर्टीज पर नजर डालें, तो ‘द सरयू’ प्रोजेक्ट में 10000 वर्ग फुट का प्लॉट (कीमत 14.5 करोड़ रुपये), हवेली अवध में 5,372 वर्ग फुट का प्लॉट (कीमत 4.54 करोड़ रुपये) और हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट के तहत 54,000 फुट का प्लॉट रजिस्टर्ड है, जो कि Ayodhya Ram Madir से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है और उनके पिता दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन को समर्पित एक स्मारक के लिए है.