Home जिलों से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ग्राम विकसित करने हेतु जिला...

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत मॉडल ग्राम विकसित करने हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह- कार्यशाला का हुआ आयोजन

26
0

राजनांदगांव 29 मई 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के चयनित 5 ग्राम को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित किए जाने की योजना बनाई गई है। इसी कड़ी में सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह- कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य चयनित ग्राम को स्वच्छता के अंतर्गत, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाये रखने, सामुदायिक सहभागिता और अन्य स्वच्छता मानकों पर खरा उतरते हुए आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। प्रशिक्षण में प्रत्येक चयनित ग्राम से सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं महिला स्वच्छाग्रही को प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड राजनांदगांव के ग्राम पंचायत कुसमी, बरगा, फरहद, जंगलेशर एवं ढोढिया, छुरिया विकासखंड के साल्हे, करमरी, मातेखेड़ा, गर्रापार एवं भण्डारपुर, डोंगरगांव विकासखंड के अर्जुनी, तुमड़ीबोड़, बड़ा चारभांठा, किरगी (ब) एवं बनभेड़ी तथा डोंगरगढ़ विकासखंड के बेलगांव, भानपुरी, मुसराकला, मुरमुंदा एवं टप्पा के प्रतिभागीयों ने भाग लिया।

सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि ग्रामों को मॉडल के रूप में विकसित करना केवल ढांचागत सुविधाएं प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए सामुदायिक भागीदारी, जन-जागरूकता और निरंतर प्रयासों की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वे इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को अपने-अपने ग्रामों में लागू करें और स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करें। कार्यशाला के दौरान विषय विशेषज्ञों जिला समन्वयक द्वारा मॉडल ग्राम की विस्तृत कार्ययोजना, स्वच्छता के विविध मानकों, पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका, महिला स्वच्छाग्रहियों की सक्रिय भागीदारी तथा सामुदायिक निगरानी की पद्धतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान अपनी जिज्ञासाएं साझा की और मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपयोगी मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यशाला मॉडल ग्राम पंचायतों के निर्माण की दिशा में एक पहल रही, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह एवं स्पष्टता दोनों ही देखने को मिला। जिला प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कटिबद्ध है और जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
क्रमांक 221