छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भरी सभा में अफसरों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि आपलोगों को अगर एक टाइम भी पानी नहीं मिला तो छटपटा जाएंगे. ग्रामीणों की तकलीफों का एहसास क्यों नहीं हो रहा है? वे बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने को क्यों मजबूर हो रहे हैं. लापरवाही और काम में ढिलाई बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.
ये भी पढ़ें पहली बार ससुराल आईं मंत्री तो क्या हुआ था उनके साथ? NDTV से बातचीत में किया बड़ा खुलासा
इसलिए भड़कीं मंत्री
ये तब हुआ जब मंत्री राजवाड़े सूरजपुर जिले के ओडगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खोड़ में “संवाद से समाधान” कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रही थीं. इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि नल-जल योजना के तहत बिछाए गए कनेक्शन आज तक इन क्षेत्रों में शुरू नहीं हुए, तो लंबे समय से खराब पड़े सोलर लाइट की और उसकी बैटरी वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. अधिकारियों को शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.
समस्याओं का हो रहा है समाधान
मंत्री राजवाड़े ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई “संवाद से समाधान” पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान शासन और जनता के बीच संवाद को सशक्त बना रहा है.उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से जनता को सीधे अपनी बात कहने का अवसर मिल रहा है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है.
शिविर के दौरान ग्रामीणों की कई शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया और नए आवेदन भी प्राप्त हुए.नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी समस्याएं सीधे शासन तक पहुंचाने का प्रभावी मंच मिला है.
इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पांच महिलाओं को देवी अहिल्याबाई होल्कर की स्मृति में साड़ी और नारियल देकर सम्मानित किया गया. समाधान शिविर न केवल समस्याओं के समाधान का जरिया बना, बल्कि शासन और ग्रामीणों के बीच विश्वास की नई शुरुआत भी साबित हुआ.