भले ही दुनिया की जनसंख्या में इनदिनों तेजी से बढ़ोतरी हो रही हो, लेकिन आने वाले कुछ सालों में दुनिया की आबादी में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. यही नहीं कुछ सौ सालों में जनसंख्या घटकर सिर्फ 10 करोड़ ही रह जाएगी.
दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ रही है. भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है. लेकिन आने वाले कुछ सालों में दुनिया की आबादी में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. ये दावा एक टेक एक्सपर्ट ने किया है. उनके मुताबिक, करीब पौने तीन सौ साल बाद पूरी दुनिया में सिर्फ 100 मिलियन लोग ही रह जाएंगे.