अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला कर तबाह करने का दावा किया है. पूरा अपडेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को अपना करीबी मित्र बताया. हिब्रू भाषा में जारी वीडियो स्टेटमेंट में इजरायली पीएम ने कहा कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने जो शुरू किया उसे अमेरिका ने अंत तक पहुंचाया. इधर हूती विद्रोहियों ने धमकी दी है कि यदि ट्रंप प्रशासन ईरान के खिलाफ इजराइल के अभियान में शामिल हुआ, तो लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हमले फिर से शुरू कर दिए जाएंगे.
चिंगारी अमेरिका ने सुलगाई, अब ईरान की आग में झुलसेगी पूरी दुनिया!
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका, इजरायल के साथ युद्ध में हिस्सा लेता है तो यह ‘सभी के लिए बेहद खतरनाक’ होगा. अब जबकि अमेरिका ने ईरान पर हमला कर दिया है तो पूरी दुनिया की नजरें इस पर टिकी हैं कि आखिर ईरान क्या करेगा. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेता चुके है कि ईरान सरेंडर नहीं करेगा. अमेरिका के ईरान पर हमले के बाद यह तो तय है कि यह संघर्ष जल्द ही पूरे क्षेत्र को अपनी जद में ले लेगा. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ईरान किस तरह से इसका जवाब देगा लेकिन इतना तो तय है कि आने वाले दिनों में खाड़ी क्षेत्र की स्थिति काफी तनावपूर्ण होने वाली है.
अमेरिका के हमले को लेकर ईरान ने UN को लिखी चिट्ठी
अमेरिका के हमले को लेकर ईरान ने UN को एक चिट्ठी लिखी है. ईरान का आरोप है कि अमेरिका ने यूएन चार्टर का उल्लंघन किया है.
जो काम आईडीएफ ने शुरू किया, अमेरिका ने किया खत्म : नेतन्याहू
अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख न्यूक्लियर साइट्स फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला कर तबाह करने का दावा किया है. पूरा अपडेट राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में दिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका को अपना करीबी मित्र बताया.