Home देश स्टेशन पर विधायक के समर्थकों ने वंदे भारत ट्रेन में सीट नहीं...

स्टेशन पर विधायक के समर्थकों ने वंदे भारत ट्रेन में सीट नहीं बदलने पर यात्री को जमकर पीटा

7
0

नई दिल्ली-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने झांसी के बबीना से विधायक राजीव सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और सात दिनों के अंदर जवाब देने को कहा है. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार गुरुवार शाम कथित तौर पर सीट बदलने और ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक ढंग से बैठने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, झांसी स्टेशन पर स्थिति और बिगड़ गई और यहां बीजेपी विधायक के कुछ समर्थकों ने कथित तौर पर एक यात्री की पिटाई कर दी.

विवाद के संबंध में विधायक राजीव सिंह ने जीआरपी थाने में एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) भी दर्ज कराई है. झांसी के रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित यात्री ने पहले संकेत दिया था कि वह भोपाल पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराएगा. हालांकि, शुक्रवार दोपहर तक भोपाल रेलवे पुलिस को इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली थी.

दूसरे पक्ष से तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

राजीव सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी एक सह-यात्री ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. जब इस पर आपत्ति जताई गई, तो कथित तौर पर उस व्यक्ति ने विधायक के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और बाद में झांसी रेलवे स्टेशन पर अन्य लोगों को बुला लिया, इन लोगों ने भी विधायक के परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर झड़प तब शुरू हुई जब एक यात्री ने भाजपा विधायक और उनके समर्थकों द्वारा पूछे जाने पर सीट खाली करने से इनकार कर दिया. बाद में उस यात्री के साथ मारपीट की गई.

ऐसा माना जा रहा है कि हमलावर विधायक के समर्थक हैं. पुलिस ने कहा कि दूसरे पक्ष द्वारा औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.