Home देश छत्तीसगढ़ में 4 महिला 2 पुरुष माओवादियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में 4 महिला 2 पुरुष माओवादियों ने किया सरेंडर

6
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के प्रयासों का असर है कि गुरुवार को 4 महिला और 2 पुरुष समेत 6 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया. सुरक्षाबलों के सामने समर्पण करने वाले सभी 6 माओवादियों को सरकार की ओर से 50 हजार रुपए ्प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है.

सुरक्षाबलों के सामने आत्म-समर्पण करने वाले नारायणपुर के माड़ डिवीजन व अमेदई एरिया कमेटी में सक्रिय सभी 6 माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली है. सभी 6 माओवादी एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस मेंबर और पार्टी सदस्य थे.

माओवादी क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी ‘माड़ बचाव’ अभियान
नारयणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार नारायणपुर, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया, अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर अक्षय साबद्रा और सुशील कुमार नायक के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस द्वारा आईटीबीपी, बीएसएफ, एसटीएफ की संयुक्त बल साथ माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव” अभियान चलाए जा रहे हैं.

माओवादियों ने नक्सल उन्मूलन अभियान व अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय आंदोलन और उनकी हिंसा से तंग आकर 26 जून को उनके समक्ष बिना हथियार के आत्म-समर्पण किया.

सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले 4 महिला और 2 पुरुष माओवादी
1. धनाय हलामी, पिता नरसिंग उम्र 24 वर्ष जाति गोण्ड निवासी, पंचायत तुषवाल थाना बारसूर जिला बीजापुर पद- अमदेई एरिया कमेटी सदस्य, घोषित इनाम 5 लाख रुपए
2. दशमती कोवाची, पिता उंगो, उम्र 20 वर्ष जाति गोण्ड ग्राम, पंचायत कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपूर, पद- नेलनार एलओएस सदस्य, घोषित इनाम 1 लाख रुपए
3. सुकाय उर्फ रोशनी, पोयाम पिता भीमा, उम्र 20 वर्ष जाति माडिया निवासी कंदाडी ग्राम पंचायत कस्तुरमेटा थाना कुकडाझोर पद- कुतुल एरिया पार्टी सदस्य (पीएम) घोषित इनाम 1 लाख रुपए
4. चैतराम उसेण्डी उर्फ रूषी, पिता दशरू, उम्र 28 वर्ष जाति माडिया ग्राम गुजनवाडा, पंचायत हिकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर पद-सीसी गार्ड (पीएम), घोषित इनाम 1 लाख रुपए
5. गंगू पोयाम, पिता कुम्मा,उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी, पंचायत कोडोली थाना ओरछा जिला नारायणपुर, पद- डीवीसी गार्ड (पीएम) घोषित इनाम 1 लाख रुपए
6. शारी उर्फ गागरी, कोवाची पिता पूरोन, उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया, निवासी गट्टाकाल/ किसकाल पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपूर, पद- एसीएम गार्ड (पीएम) घोषित इनाम 1 लाख रुपए