Home विदेश अमेरिका की चेतावनी पर भारी खामेनेई की जिद, फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर...

अमेरिका की चेतावनी पर भारी खामेनेई की जिद, फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर शुरू कराया मरम्मत का काम, क्‍या करेंगे ट्रंप

7
0

हाल ही में इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग देखने को मिली. अमेरिका ने अपने बी2 बॉम्बर से ईरान की फोर्डो न्‍यूक्लियर साइट पर बम गिराए. दावा किया गया कि इन हमलों में यह न्‍यूक्लियर साइट पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चेतावनी भी दी कि अगर ईरान ने फिर से अपने न्‍यूक्लियर प्रोग्राम पर काम किया तो बुरा अंजाम भुगतना होगा. हालांकि ट्रंप की ईरान को दी गई चेतावनी पर वहां के सर्वोच्‍च नेता खामेनेई की जिद भारी पड़ती नजर आ रही है. खामेनेई ने अमेरिका के आगे झुकने से साफ इनकार कर दिया है.
बी2 बॉम्‍बर ने मचाई तबाही!
सैटेलाइट तस्वीरो से खुलासा हुआ है कि ईरान फोर्डो न्यूक्लियर साइट के आस पास से मलबा हटाने का काम कर रहा है. इस साइट पर मरम्मत कराने का काम तेजी से किया जा रहा है. फोर्डो न्‍यूक्लियर साइट एक पहाड़ के नीचे बनाई गई है. ऐसे में इस साइट को निशाना बनाना बेहद मुश्किल काम माना जाता था. इजरायल ने ईरान में जमकर बमबारी की लेकिन वो इस साइट को चाह कर भी निशाना नहीं बना पाए. इसके बाद अमेरिका ने यहां बी2 बॉम्‍बर फाइटर जैट्स से बंकर बस्‍टर बम गिराए. दावा किया गया कि इस विमान से 13000 किलो वजन का बम गिराया गया, जो 60 फीट तक कंक्रीट या 200 फीट मिट्टी को भेदते हुए जमीन में वार करने में सक्षम है.

ताजा सेटेलाइट तस्‍वीरें बताती हैं कि ईरान हर कीमत पर परमाणु बम बनाने पर अमादा है. यही वजह है कि वो इस युद्ध के बावजूद दोबारा तेजी से अपने परमाणु कार्यक्रम पर काम कर रहा है. अमेरिका के एक्‍शन से कुछ दिन पहले फोर्डो न्‍यूक्लियर साइट से बड़ी संख्‍या में ट्रकों को वहां से निकलते हुए देखा गया था. ऐसे में कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि ईरान ने समय रहते साइट पर मौजूद यूरेनियम सहित अन्‍य कीमती सामानों को हटा लिया था. दावा किया गया कि अमेरिका और इजरायल के हमलों के बाद ईरान का न्‍यूक्लियर प्रोग्राम महज छह महीने से साल भर तक पीछे खिसक गया है. इससे ज्‍यादा नुकसान ईरान को इन हमलों में नहीं हुआ है.